Palak-Paneer Combination: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही पालक और मेथी जैसी हरी साग-सब्ज़ी थैले में भरकर लगभग हर घर में पहुंचने लगती हैं. और जब बात पालक की होती है तो हमारे ज़हन में सबसे पहले हम सबकी फेवरेट पालक-पनीर आती है. लेकिन न्यूट्रिशनिस्ट नमामि अग्रवाल ने हमारे इस फेवरेट फूड कॉम्बिनेशन को खाने से मना किया है, उनके मुताबिक, पालक और पनीर को एक साथ खाने से परहेज़ करना चाहिए. चलिये जानते हैं क्यों.
अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, नमामि ने बताया कि कुछ खास कॉम्बिनेशंस हैं जो एक साथ ठीक नहीं होते और उनमें से एक पालक और पनीर है.
यह भी देखें: Kitchen Hack: क्या बार-बार चाय छानने से गंदी हो जाती है चाय की छन्नी? ऐसे करें आसानी से इसे साफ
दरअसल, पालक आयरन से भरपूर होता है और पनीर कैल्शियम से. जब इन दोनों चीज़ों को एक साथ खाया जाता है तो ये एक दूसरे के न्यूट्रिएंट्स के अवशोषण को रोकते हैं.
उन्होंने बताया कि पनीर में मौजूद कैल्शियम पालक से आयरन के अवशोषण को रोकता है.
उन्होंने सलाह दी कि आप इस फूड कॉम्बिनेशन के बजाय पालक-आलू और पालक-कॉर्न जैसे कॉम्बिनेशंस ट्राई कर सकते हैं क्योंकि ये भी उतने ही पौष्टिक होते हैं और एक दूसरे के न्यूट्रिएंट्स के अवशोषण को नहीं रोकते हैं.
यह भी देखें: क्या आपको पता है WAI WAI नूडल्स का इतिहास? वायरल वीडियो में जानिये इसके बारे में