Paneer Softening Tricks: चाहे कोई वेजीटेरियन हो या नॉन-वेजीटेरियन, पनीर तो हर कोई खाता है, लेकिन दिक्कत तब आती है जब पनीर फ्रिज में रखी हो .
फ्रिज में रखा हुआ पनीर कड़क और रबर की तरह हो जाता है. इसे तुरंत सॉफ्ट करने के लिए फॉलो करें ये आसान हैक्स.
यह भी देखें: Palak-Paneer Combination: पालक और पनीर को एक साथ क्यों नहीं खाना चाहिए, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताई इसकी वजह