Hack for Kids: क्या आप भी चाहते हैं कि आपके बच्चे ज़्यादा सब्ज़ियां खाएं? इसके लिए फॉलो करें ये ख़ास हैक
वनपोल (One poll) द्वारा की गयी एक लेटेस्ट (latest) स्टडी में सामने आया कि जो पेरेंट्स अपने बच्चों के सामने सब्ज़ियां खाते हैं उनके बच्चे भी वही आदत अपनाते हैं.
रिसर्चर्स ने ऐसा पाया कि 53% छह साल से कम उम्र के बच्चे डिनर टेबल (dinner table) पर अपने पेरेंट्स की नक़ल (imitate) करते हैं और अधिक सब्ज़ियां खाते हैं.
इसके अलावा 78% पेरेंट्स का ऐसा मानना है कि उनके बच्चे उन्हें देखकर और उनकी नक़ल करके टेबल मैनर्स भी सीखते हैं.
यह भी देखें: Health Drinks: हेल्थ ड्रिंक्स में मौजूद ये चीज़ें हो सकती हैं आपके बच्चे के लिए हानिकारक