Pizza: भारत में पिज़्ज़ा एक अपनी अलग जगह बना चुका है. और अब भारत के दो पिज़्ज़ा ब्रैंड ने एशिया पेसिफिक में टॉप 50 में अपनी जगह बना ली है.
गुरूग्राम का दा सुसी (Da Susy) ने इस लिस्ट में 44वां स्थान हासिल किया है. इसे शेफ सुसाना दी कॉसिमो चलाते हैं और यहां ताज़े इंग्रीडिएंट से बना नेपोलिटन-स्टाइल का पिज़्ज़ा सर्व किया जाता है.
वहीं दिल्ली के वसंत विहार और अमर कॉलोनी में स्थित लियो'स पिज़्ज़ेरिया (Leo's Pizzeria) को 47वां स्थान मिला है. इसे अमोल कुमार ने स्थापित किया है और ये शहर के पिज़्ज़ा लर्वस के दिलों में जगह बना चुका है.
वहीं इस लिस्ट में पहला स्थान जापान के निहोम्बाशी में मंडरिन होटल में स्थित 'द पिज़्ज़ा बार' ने हासिल किया है.