Poha Idli Recipe: अब तक आपने रवा इडली खाई होगी लेकिन क्या आपने कभी पोहा इडली के बारे में सुना है? हां पोहा से भी इडली बनाई जा सकती है. इंस्टाग्राम पर eatdelicious_official ने एक वीडोयो पोस्ट की है, जिसमें पोहे से इडली बनाई जा रही है. आइये देखते हैं कि कैसे इंस्टेंट पोहा इडली बना सकते हैं.
पोहा, 2 कप
पानी
सूजी, 1 कप
दही, 1 कप
तड़के के लिए-
तेल, 2-3 चम्मच
चना दाल, 2 चम्मच
उड़द दाल, 2 चम्मच
सरसों के बीज, 2 चम्मच
कड़ी पत्ते
अदरक
हरी मिर्च
धनिए के पत्ते
गाजर, कद्दूकस की हुई
नमक, स्वादानुसार
इनो
एक बोल में 2 कप पोहा लेकर इसे 10 मिनट के लिए पानी में भिगो दें. अब इसे ब्लेंडर में डालें और साथ में 1 कप सूजी और 1 कप दही डालकर ब्लेंड करें और थिक पिस्ट बना लें.