Prevent Dals from Infestation: आप भी अक्सर बाज़ार से इकट्ठी काफी सारी दालें ले आते होंगे. अगर आप भी ज़्यादा दाल स्टोर करके रखते हैं तो आपने भी नोटिस किया होगा कि कुछ समय बाद उनमें कीड़े लग जाते हैं.
कुछ लोगों का मानना है कि दालों को कीड़ों से बचाने के लिए उनमें तेज पत्ता, लौंग या फिर कपूर डालकर रखना चाहिए. लेकिन शेफ पंकज भदौरिया ने एक इतना आसान नुस्खा बताया है जिसे आप एक बार तो जरूर ट्राई करेंगे.
शेफ पंकज भदौरिया ने दालों को कीड़ों से बचाने के लिए जो नुस्खा बताया उसके अनुसार आपको बस इतना करना हैं कि जिस डिब्बे में आपने दाल को रखा है उसी में एक चम्मच नमक डाल दें. अब इसे अच्छे से मिक्स कर दें. बस अब क्या हो गया. अब दालों में कीड़े कभी नहीं लगेंगे.
यह भी देखें: Kitchen Hack: नॉन स्टिक पैन में भी खाना चिपक जाता है तो आज़माएं शेफ Pankaj Bhadouria का ये नुस्खा