Pudina Makhana: नमक और घी में मखाना भूनकर कई बार खाया होगा, अब कुछ चटपटा और हेल्दी भी खाना चाहते हैं तो पुदीना मखाना खा सकते हैं. आइये जानते हैं कि इसे कैसे बना सकते हैं.
-पुदीने की पत्तियों को धोकर 2.5 मिनट के लिए माइक्रोवेव करें.
-ठंडा होने पर इन्हें हाथ से क्रश कर लें.
-अब मखाने को धीमी आंच पर कुरकुरा होने तक भून लें.
-अब इसमें मक्खन, 1 चम्मच चाट मसाला, 1 चम्मच काला नमक, 1 चम्मच पिसी हुई चीनी, 1/4 छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर, 1/4 छोटा चम्मच हल्दी डालें.
-अब इन्गें अच्छी तरह मिलाएं और परोसें.
-आप इसे एक एयर टाइट कंटेनर में एक महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं.
ये भी देखें: Mint at Home: घर पर बिना मिट्टी के उगाएं पुदीना, बड़ा ही आसान है तरीका