Pulkit Samrat-Kriti Kharbanda Wedding: लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा 15 मार्च को दिल्ली-NCR से हो रही है. पुलकित शादी दिल्ली के आस-पास करना चाहते थे, जिस कारण कपल ने शादी का वेन्यू एनसीआर स्थित मानेसर के ITC ग्रैंड भारत को चुना. 14 मार्च और 15 मार्च दो दिन शादी के कार्यक्रम होंगे. पुलकित और कृति टिपिकल इंडियन शादी करना चाहते थे, उसी हिसाब से पूरी तैयारियां की गई हैं.
इस शादी में बॉलीवुड थीम है और बॉलीवुड थीम से ही शादी के चारों इवेंट सजे नजर आएंगे. इसके साथ ही शादी में देश के कल्चर का भी पूरा ख्याल रखा गया है. दिल्ली के अलावा बाहर से किसी भी तरह की कोई चीज को हायर नहीं किया गया है. कृति और पुलकित ने इस शादी में किसी भी एनिमल का प्रयोग करने के लिए साफ मना किया.
इस शादी में करीब 200 मेहमान शामिल होंगे. दोनों ने मेहमानों के लिए खास रूप से मेन्यू की व्यवस्था की है, जिसमें कोलकाता, बनारस, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली की खास डिशेज शामिल होंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलकित की खास रिक्वेस्ट पर दिल्ली 6 की चाट को भी मेन्यू में शामिल किया गया है., जो मेहमानों को परोसी जाएगी.
इस शादी के लिए कुछ मेहमान 13 मार्च को ही वेन्यू पर पहुंच गए हैं.बाकी मेहमान 14 और 15 मार्च तक वेन्यू पर पहुंचेंगे. इस शादी में कुछ करीबी रिश्तेदार और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग शामिल होंगे. जहां 14 मार्च के दिन मेहंदी और संगीत का कार्यक्रम रखा जाएगा.
वहीं अगले दिन 15 मार्च को लंच टाइम में हल्दी और शाम को शादी का कार्यक्रम होगा. वहीं ड्रेस की बात करें, तो राजस्थान और बॉलीवुड से प्रेरित ड्रेसेज भी शादी के इवेंट में कैरी की जाएंगी. शादी को रॉयल बनाने के लिए ड्रेसेज भी रॉयल हों, इसका खास ध्यान रखा गया है.
ये भी देखें: World Kidney Day 2024: क्या है इस साल वर्ल्ड किडनी डे की थीम, जानें कैसे रखें किडनी को हेल्दी