Rabdi Making Video: इंदौर शहर सिर्फ साफ़ सफाई के लिए नहीं जाना जाता है बल्कि यहां का उम्दा स्वाद भी काफी प्रसिद्ध है. इंदौर का सराफा बाज़ार छप्पन भोग के लिए फेमस है.
यहां खाने की एक से बढ़कर एक डिशेज़ मिलती हैं और वो भी इतनी स्वादिष्ट कि एक बार खाने के बाद आप उसे याद ज़रूर करेंगे. चलिए बात करते हैं इंडिया की बेस्ट रबड़ी की, आपने मार्केट में बड़ी-बड़ी कढ़ाई में रबड़ी को रखे ज़रूर देखा होगा.
आज देखते हैं कि ये रबड़ी कैसे बनाई जाती है और इसे देखकर अगर आपके मुंह में पानी न आए तो कहिएगा.
यह भी देखें: Sandwich Without Bread: सुबह के नाश्ते के लिए बनाएं बिना ब्रेड के सैंडविच, Kunal Kapur ने शेयर की रेसिपी