Raksha Bandhan 2023: भारत में हर साल अगस्त महीने के आने पर एक खास और प्यार भरा त्योहार मनाया जाता है और वो है रक्षा बंधन. यह त्योहार भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई में राखी बांधती हैं और भाई अपनी बहनों को रक्षा का वचन देते हैं.
रक्षाबंधन के दिन घर में कई महमान आते हैं और हर बार आप इस सोच में पड़ जाते हैं कि खाने में क्या बनाया जाए. तो चलिए इस बार हम आपको आइडिया दे देते हैं.
इस दिन आप घरवालों और महमानों के लिए छोले पूड़ी और खीर बना सकते हैं.
कई घरों में इस दिन दाल या राजमा चावल और नमकीन व फीके जवे भी बनाए जाते हैं.
साथ में आप दही वड़े भी बना सकते हैं. स्नैक्स में आप रिश्तेदारों के लिए कचौड़ी हरी चटनी या आलू की सब्ज़ी के साथ रख सकते हैं.
मीठे के लिए आप बिहार की फेमस मिठाई अनरसा ट्राई कर सकते हैं.
तीज के समय से बाज़ार में घेवर मिलना शुरू हो जाता है. इस दिन भी आप घर में घेवर ला सकते हैं.
यह भी देखें: Raksha Bandhan 2023: 30 या 31 जानिए कब है रक्षाबंधन, क्या है राखी बांधने का शुभ मुहूर्त