Rakul Preet's Fav Drink: गर्मियों का मौसम हो या सर्दियों का, हाइड्रेशन हमारे शरीर के लिए जरूरी है. एक्टर रकूल प्रीत (Rakul Preet Singh) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) के जरिए अपने हाइड्रेशन रुटीन के बारे में बताया है.
रकूल ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक गिलास में मलाई के साथ कोकोनट वॉटर (Coconut Water) है. साथ में उन्होंने लिखा, हाइड्रेशन ऑन सेट (Hydration on set). नारियल पानी पीने से शरीर में हाइड्रेशन बनाए रखने का नैचुरल तरीका है. साथ ही अगर आप मलाई भी खा रहे हैं तो ये आपका डाइजेशन बेहतर करने में मदद करेगी.
यह भी देखें: Masaba's Breakfast: मसाबा गुप्ता विंटर ब्रेकफास्ट में खाती हैं ये ख़ास चीला, देखें क्या हैं इसके फायदे