गर्मियां आपको डिहाइड्रेट (Summer hydration) कर सकती हैं. हर बार सिर्फ पानी से तसल्ली नहीं की जा सकती. ऐसे में आप लस्सी को एक फ्रूटी फ्लेवर (Lassi fruity flavour) देकर और स्ट्रॉबैरी से अल्ट्रा कूल (Strawberry shake) शेक बनाकर घर में अपने माइंड और बॉडी को एक्टिव कर सकते हैं.
ये भी देखें: Strawberry Mojito Recipe: स्ट्रॉबेरी से घर पर बनाएं रिफ्रेशिंग स्ट्रॉबेरी मोइतो, बेहद आसान है इसकी रेसिपी
शेफ रणवीर ब्रार (Shef Ranveer Brar) की Hershey's India के साथ मिलकर बनाई गई समर स्पेशल ड्रिंक बेहद आसानी से घर पर बनाई जा सकती है. गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के लिए ये ड्रिक ज़रूर बनाएं. पेश है दो बेहतरीन समर कूलिंग ड्रिंक्स
Hershey's शेक
आपको चाहिए
गार्निश करने के लिए
विधि
ये भी देखें: Mango Mojito Recipe: अपने फेवरेट Virgin Mojito को दें मैंगो ट्विस्ट, घर पर आसानी से बनाएं मैंगो मोइतो
Hershey's चॉकलेट लस्सी
आपको चाहिए
विधि
तैयार है समर का कूलिंग एजेंट. आप चाहें तो इसे स्नैक्स के साथ भी सर्व कर सकते हैं या फ्रूट सलाद को भी ड्रिंक्स के साथ पेयर कर सकते हैं.