Curd Rice Recipe: चावल और दही दो ऐसी चीज़ें हैं जिन्हें गर्मियों में खाने से शरीर को ठंडक मिलती है. गर्मियों के मौसम में कुछ हैवी और ऑयली खाने का मन नहीं करता है इसलिए हम आपके लिए एकदम लाइट दही, खीरे और चावल की बनी आसान रेसिपी लाए हैं.
आखिर में इस मिक्सचर में अपने हिसाब से तड़का (हींग, जीरा, सरसों, उड़द दाल, लाल मिर्च, करी पत्ता, तिल का तेल, हरी मिर्च) लगा दें और सर्वे करें.
यह भी देखें: गर्मियों के लिए सुपर फूड है दही, जानिये गर्मी में दही खाने के फायदे