चटनी का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. भारत में नारियल से लेकर टमाटर तक की चटनी बनाई जाती है. क्या आपने कभी भांग की चटनी खाई है? उत्तराखंड में भांग के बीज से चटनी बनाई जाती है. भांग के बीज में प्रोटीन और अमीनो एसिड पाया जाता है. इसलिए यह चटनी हेल्थ के लिए भी फायदेमंद है. भांग के बीज की चटनी बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें-
यह भी देखें: Bihari Style Chutney Recipe: चटपटा खाने का मन करें तो ट्राई करें बिहारी-स्टाइल टमाटर चटनी रेसिपी