Rice Hack: अक्सर लोग घर में ज़्यादा मात्रा में चावल स्टोर (rice store) करके रखते हैं क्योंकि चावल जितना पुराना होता है उतना ही बढ़िया होता है. अगर आप भी ऐसा करते हैं लेकिन चावल में कीड़े (rice weevils) लग जाने से परेशान भी रहते हैं तो शेफ पंकज भदौरिया (Chef Pankaj Bhadauria) का ये नुस्खा आपके काम आ सकता है.
शेफ ने बताया कि चावलों को कीड़ों से बचाने के लिए चावल के कंटेनर में कुछ तेज पत्ते और थोड़ी-सी लौंग डालकर स्टोर करें. ऐसा करने से चावल में कीड़े नहीं लगेंगे और आप उन्हें लंबे समय तक स्टोर कर पाएंगे.