Roasted Tea Viral: लगभग हर भारतीय घर (Indian Household) में चाय को खूब पसंद किया जाता है. ज़्यादातर लोग सुबह-शाम चाय पीना पसंद करते हैं. हर घर में चाय बनाने का लगभग एक-सा ही तरीका होता है. लेकिन सोशल मीडिया की वजह नई-नई रेसिपीज़ देखने को मिलती है.
अब इंस्टाग्राम पर चाय बनाने का एक नया तरीका वायरल हो रहा है. इस चाय को रोस्टिड टी कहा जा रहा है, क्योंकि इसे चायपत्ती को रोस्ट करके बनाया जा रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है, रोस्टिड चाय बनाने के लिए सबसे पहले पैन में चायपत्ती डालकर थोड़ा भूना गया, फिर इसमें चीनी और इलाइची डाली गई और तब तक भूना गया जब चीनी पूरी तरह से पिघल गई. फिर इसके बाद इसमें दूध डालकर उबाला गया और गिलास में डालकर सर्व किया.
इस वायरल वीडियो को food_madness___ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसपर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, चाय बनाने की भी 1000 रेसिपी हैं अब पता चल रहा है, जब से सोशल मीडिया आया है. इसके अलावा किसी ने इसे फेक बताया तो किसी ने बकवास.
यह भी देखें: Fruit Tea: चाय के साथ फिर किया नया एक्सपेरिमेंट, अब कई फलों को डालकर बनाई चाय