Cheesy Trees: क्रिसमस फेस्टिवल आने वाला है. इस दिन घर में टेस्टी-टेस्टी डिशेज बनती हैं. अगर आप क्रिसमस पर केक खाकर बोर हो गए हैं, तो इस बार आपको रोशनी चोपड़ा की बताई हुई यह चीज़ ट्री रेसिपी ट्राई करनी चाहिए.
कैसे बनाएं चीज़ी ट्री?
- ट्रायएंगल शेप चीज़ क्यूब्स लें.
- अगर आपके पास इस शेप में क्यूब्स नहीं है, तो आप चीज़ ब्रिक को इस शेप में काट सकते हैं.
- अब चीज़ क्यूब्स पर नीचे की तरफ ब्रेड स्टिक्स लगाएं.
- अब चीज़ क्यूब्स पर इटैलियन सीजनिंग डालें.
- अगर आपके पास इटैलियन सीजनिंग नहीं है, तो आप रोजमैरी और चिली फ्लेक्स से यह बना सकते हैं.
- अब चीज़ क्यूब्स को अनार के दाने और क्रैनबेरीज से गार्निश करें.
- लीजिए तैयार है टेस्टी चीज़ की रेसिपी.
यह भी देखें: Plum Cake Recipe: क्रिसमस पर खुद बना सकते हैं प्लम केक, ये रेसिपी करें फॉलो