Salted Peas Viral Video: आपने चटकारे लेकर नमकीन हरी भरी मटर खूब खाई होगी लेकिन क्या आप जानते हैं ये बनती कैसे हैं?
हाल ही में एक फ़ूड ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर बताया कि साल्टेड हरी मटर कैसे बनती है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और नेटिज़ेंस इसे देख सदमें में हैं.
हम में से कई लोगों को लगता है कि ये मटर नैचुरली इतनी हरी होती हैं लेकिन वीडियो में सच दिखाया गया कि कैसे दाल को साफ़ करने के बाद इसमें अर्टिफिशियल कलर मिलाया जाता है. इसके बाद इसको डीप फ्राई कर इसमें नमक डाला जाता है जो कि बिलकुल भी हेल्दी नहीं होता है.
सोशल मीडिया यूज़र्स को वीडियो देख भरोसा नहीं हो रहा है कि उनके पसंदीदा स्नैक को इस तरह से बनाया जाता है.
वीडियो को देखने के बाद लोगों का दिल टूट गया और कमैंट्स सेक्शन में ऐसे कमैंट्स देखे जा सकते हैं कि "भरोसा उठ गया मेरा", "स्कैम हुआ है हमारे साथ" और "आज के बाद इसे नहीं खाऊंगा."