Sattu Shake Recipe: अगर आपके शरीर में कमज़ोरी लगती है और घुटनों में दर्द रहता है तो आप सत्तू शेक ट्राई कर सकते हैं. आजकल इंस्टाग्राम (Instagram) पर ये सत्तू शेक खूब वायरल (Viral sattu shake) है. आइये जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी.
60 ग्राम चना
1 गिलास दूध
1 केला
2 खजूर
5 ग्राम गुड़
60 ग्राम चने को मिक्सी में डालकर पीस लें और पाउडर बना ले. अब इसमें 1 गिलास दूध, 1 केला, 2 खजूर और 5 ग्राम गुड़ डालकर ब्लेंड कर लें और बस घर में बना प्रोटीन शेक रेडी है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर फिटनेस ट्रेनर नितेश सोनी ने शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कमज़ोरी रहती है, घुटनों में दर्द रहता है या शरीर में जान नहीं लगती तो 15 दिन तक ये सत्तू शेक पीकर देखें.
यह भी देखें: Gajar Ka Halwa: कद्दूकस किये बिना 10 मिनट में बनाएं गाजर का हलवा