Everest Fish Curry Masala: सिंगापुर ने भारत से इंपोर्ट किया हुआ फेमस मसाला प्रोडक्ट एवरेस्ट फिश करी मसाले को मार्केट से वापस लेने का ऐलान किया है. इसके पीछे का कारण मसाले में कीटनाशक एथिलीन ऑक्साइड की ज्यादा मात्रा का होना है.
इस कीटनाशक का इस्तेमाल Agriculture वस्तुओं पर माइक्रोबियल कंटेमिनेशन को कम करने के लिए छिड़का जाता है. हालांकि इसका खाने की चीज़ों में इस्तेमाल करना बैन है.
हांगकांग में खाद्य सुरक्षा केंद्र की ओर से जारी एक नोटिफिकेशन के बाद ये फैसला लिया गया है, जिसमें मसाले में एथिलीन ऑक्साइड मात्रा ज्यादा होने के बारे में बताया गया था.
सिंगापुर फूड एजेंसी (SFA) उन उपभोक्ताओं को सलाह दी है जिन्होंने अफेक्टिड प्रोडक्ट खरीदे हैं, उन्हें इनका सेवन करने से बचना चाहिए. जो व्यक्ति पहले से ही अफेक्टिड प्रोडक्ट का सेवन कर चुके हैं और अपने स्वास्थ्य के बारे में चिंतित हैं, उन्हें किसी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए. किसी भी और पूछताछ के लिए, उपभोक्ता उस स्थान पर पहुंच सकते हैं जहां उन्होंने खरीदारी की थी.
यह भी देखें: Nestle Baby Products: नेस्ले के बेबी प्रोडक्ट्स की हुई जांच, चीनी मिलाए जाने का हुआ खुलासा