Soan Papdi on Diwali: दिवाली आए और सोन पापड़ी की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है? आप दिवाली पर कोई और गेम (game) खेलें या ना खेलें लेकिन सोन पापड़ी के साथ पासिंग द पार्सल (passing the parcel) खेलना तो तय है. सोन पापड़ी जितनी इंडियन मार्केट (indian market) पर राज करती है उतनी ही सोशल मीडिया (social media) पर भी छाई रहती है. चलिए एक नज़र डालते हैं सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे कुछ मीम्स पर...
यह भी देखें: Diwali Gifts: दिवाली पर गिफ्ट करें इको-फ्रेंडली प्रोडक्ट्स, जितने ट्रेंडी उतने किफायती
ट्विटर यूज़र पूजा ने लिखा, आज मुझे उसने सोन पापड़ी निक नेम दिया, क्या मैं इसे प्यार समझूं या नफरत. वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, अक्टूबर के महीने में दुनिया घूमने में दूसरे नंबर पर पायलेट है, लेकिन सोन पापड़ी अभी भी पहले नंबर पर है. एक यूज़र ने लिखा #SoanPapdi करमा की तरह है, जो आप दोगे वही आपको मिलेगा.
यह भी देखें: Diwali 2022: दिवाली पर लड़के ट्राई कर सकते हैं ये लेटेस्ट आउटफिट्स
जिस तरह सोन पापड़ी पर मीम्म बनना रुक नहीं रहे, वैसे ही सोन पापड़ी को आपके घर तक पहुंचने से कोई नहीं रोक पाएगा.