Soan Papdi: आप दिवाली पर कोई और गेम (game) खेलें या ना खेलें लेकिन सोन पापड़ी के साथ पासिंग द पार्सल (passing the parcel) खेलना तो तय है. सोन पापड़ी जितनी इंडियन मार्केट (indian market) पर राज करती है उतनी ही सोशल मीडिया (social media) पर भी छाई रहती है.
आइये देखते हैं. X पर एक यूज़र ने लिखा अगर इतनी सोन पापड़ी मैं आपके घर भेज दूं तो आप क्या करेंगे? एक ने लिखा हरकत उसकी सोनपापड़ी वाली थी, पर अटेंशन उसको काजू कतली वाली चाहिए थी. वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा, जब दिवाली आ गई हो और अभी तक रिशतेदारों से सोन पापड़ी ना आई हो, तब आप, अब तक तो उसको आ जाना चाहिए था.
वहीं इस बार कुछ लोग सोन पापड़ी के फेवर में भी नज़र आए. एक यूज़र ने लिखा, सोन पापड़ी मेरी ज़िंदगी का प्यार है. वहीं दूसरे ने लिखा मैं स्वीकार करता हूं कि मुझे सोनपापड़ी से प्यार है और मुझे इसमें कोई शर्म नहीं, अगर आपको नहीं पसंद तो एक डब्बा मेरे घर भेज दीजिए.