How to Store Cookies: बारिश के मौसम में घर में रखे बिस्किट, कुकीज़ और मट्ठी जैसी चीज़ें सीलने लगती है और फिर उनका टेस्ट ख़राब हो जाता है. अपनी फेवरेट कुकीज़ को फ्रेश रखने के लिए आप कुछ टिप्स अपना सकते हैं.
कंटेनर में कुकीज़ रखने से पहले उसमें टिशु पेपर या ब्लॉटिंग पेपर लगाएं. टिशू पेपर नमी को सोख लेगा और कुकीज़ को सीलने से बचाएगा.
कुकीज़ को ज़िप पाउच में रखें, इससे पैकेट के अंदर हवा नहीं जाएगी और आपकी कुकीज़ फ्रेश रहेंगी.
स्नैक्स स्टोर करने के लिए बारिश के मौसम में प्लास्टिक की जगह कांच के कंटेनर का इस्तेमाल करें.
कुकीज़ को स्टोर करने के लिए हमेशा एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें. डब्बे से कुकीज़ निकालने के बाद तुरंत ढक्कन लगाएं.