Storing Tomatoes: महंगे टमाटर अब सस्ते होने जा रहे हैं. अब जब टमाटर सस्ते हो जाएं तो सही से स्टोर करके रखें कि वो जल्दी ख़राब ना हो जाएं. चलिए जानते हैं टमाटर को इस तरह स्टोर करने का तरीका जिससे उन्हें कम से कम 1 महीने तक चलाया जा सके.
डिजिटल क्रिएटरअसली हैक्स ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर टमाटर को स्टोर करने का तरीका बताया है.
टमाटर का ऊपरी हिस्सा काफी इम्पोर्टेन्ट होता है, यहां से मॉइस्चर अंदर जाता है इसलिए इसे सेलो टेप से अच्छे कवर कर दें. सभी टमाटर को इसी तरह कवर करें और एक कंटेनर में रखकर फ्रिज में स्टोर कर दें.
यह भी देखें: Tomato Price Hike: पांच रेसिपीज़ जो कि बिना टमाटर के भी बनायीं जा सकती हैं