Viral Food Recipe: Food fusion के नाम पर अगर कोई आपके फेवरेट इंडियन स्नैक समोसे (Samosa) के साथ एक्सपरिमेंट करे तो क्या आप उसे ट्राई करना चाहेंगे? जी हां. ये सवाल इसलिए क्योंकि इन दिनों समोसे के साथ अजीबोग़रीब एक्सपेरिमेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप शायद ही फिर कभी समोसा खाना चाहेंगे.
यह भी देखें: Viral Food Trend: गुलाब जामुन परांठा के बाद अब खाइये गुलाब जामुन बर्गर, सदमे में सोशल मीडिया यूज़र्स
दरअसल, दिल्ली का फूड आउटलेट स्ट्रॉबेरी (Strawberry samosa) और ब्लूबेरी समोसा (Blueberry Samosa) सर्व कर रहा है. इस वीडियो को Burning spices नाम के फूड ब्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जिसमें आप गुलाबी और नीले रंग का समोसा देख सकते है. स्ट्रॉबेरी समोसे में आलू और मसाले की जगह जैम और स्ट्रॉबेरी जबकि नीले समोसे में ब्लूबेरी की फिलिंग भरी गई है.
फिलहाल ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जो लोग खाने में मीठा ज़्यादा पसंद करते हैं उनके लिए ये एक एडवेंचर से भरी ट्रीट हो सकती है. लेकिन, समोसा प्रेमियों को तो ये एक्सपेरिमेंट ‘फूटी आंख’ भी नहीं सुहा रहा है. रिएक्शंस की भरमार इस बात को साबित भी कर रही है.
यह भी देखें: Viral Food: गुलाब जामुन के साथ ये क्या कर दिया, परांठा लवर्स को पहुंचा सदमा