Strawberry Mojito Recipe: गर्मियों में खाने की जगह हर वक्त ठंडा-ठंडा पीने (Summer Cool drinks) का मन करता है. मैंगो शेक, नींबू पानी, छाछ शरबत (Mango shake, lemon water and buttermilk) के अलावा आप मोइतो भी घर पर बना कर पी सकते हैं वो भी अलग अलग फ्रूटी फ्लेवर के साथ. अगर आपको स्ट्रॉबेरी खाना पसंद है तो आप स्ट्रॉबेरी फ्लेवर वाला मोइतो भी तैयार कर सकते हैं. स्ट्रॉबेरी लवर्स (Strawberry drinks) को ये मोइतो की रेसिरी ज़रूर पसंद आएगी. तो चलिये जानते हैं घर पर कैसे तैयार करें स्ट्रॉबेरी मोइतो
यह भी देखें: Mango Mojito Recipe: अपने फेवरेट Virgin Mojito को दें मैंगो ट्विस्ट, घर पर आसानी से बनाएं मैंगो मोइतो
2 बड़े नीबू
पुदीना पत्ते
7 स्ट्रॉबेरी
1 कप सफेद चीनी
2 कप क्लब सोडा
बर्फ के टुकड़े
यह भी देखें: Buttermilk Recipe: गर्मी में मसाला छाछ पीकर हो जाइये ठंडा-ठंडा कूल-कूल, फॉलो कीजिए ये रेसिपी
स्ट्रॉबेरी मोइतो बनाने के लिए सबसे पहले एक गिलास में पुदीना के पत्ते, स्ट्रॉबेरी और चीनी डालकर मडलर से क्रश कर लें जिससे स्ट्रॉबेरी और पुदीने से रस निकल जाए.
इसके बाद गिलास में सोडा डालें
और बस आईस क्यू्ब डालकर स्ट्रॉबेरी मोइतो को ठंडा-ठंडा सर्व करें
यह भी देखें: Watermelon Benefits: ताज़गी के साथ इम्यूनिटी का राज़ है तरबूज़