Ganna Juice: गर्मी में ठंडा-ठंडा गन्ने का जूस (ganne ka juice) मिल जाए तो मन और तन दोनों को शांति मिल जाती है. लेकिन गन्ने का जूस पीने के लिए हमेशा बाजार में ही जाना पड़ता है. गन्ने का रस घर में निकालना मुश्किल है. लेकिन अगर हम कहें कि आप अब बिना गन्ने के गन्ने का रस घर पर बनाकर पी सकते हैं तो? आइये जानते हैं कैसे...
बिना गन्ने के गन्ने का जूस बनाने के लिए 3 से 4 बड़े चम्मच कटा हुआ गुड़, 7 से 8 पुदीने की पत्तियां, 1 नींबू का रस, बहुत सारी बर्फ, काला नमक और 1 कप पानी को एक ब्लेंडर जार में डालकर ब्लेंड कर लें. बस तैयार है गन्ने का जूस. नींबू और पुदीना से गार्निश करें और ठंडा ठंडा एंजॉय करें.
गन्ने के जूस की ये रेसिपी शेफ नेहा दीपक शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. जिसके कैप्शन में उन्होंने इसकी रेसिपी भी बताई है.
यह भी देखें: Watermelon Tips: बिना काटे मीठा और लाल तरबूज़ पहचानें, खरीदते समय फॉलो करें 5 टिप्स