Google Search Dishes 2022: खाने पीने के शौकीन लोग अक्सर अपनी फेवरेट डिशेज़ (Favourite dishes) गूगल पर सर्च (google search) करते रहते हैं. गूगल ने हाल ही में ईयर इन सर्च 2022 (Year in Search 2022) की लिस्ट को पब्लिश किया है और सिर्फ भारत (India) ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में एक भारतीय डिश (Indian Dish) को सबसे ज़्यादा सर्च (search) किया गया. वो डिश है हम सबकी पसंदीदा पनीर पसंदा (paneer pasanda)
यह भी देखें: दुनिया का पहला वीडियो गेम बनाने वाले को Google कर रहा है याद, समर्पित किया खास Doodle
इस लिस्ट के अनुसार पनीर पसंदा की रेसिपी को इस साल अप्रैल में सबसे ज़्यादा ग्लोबली सर्च किया गया.
वहीं भारत की बात करें तो, यहाँ भी पनीर पसंदा को पहला स्थान मिला. साथ ही मोदक, चिकन सूप और मलाई कोफ्ता को भी लोगों ने गूगल पर ख़ूब सर्च किया.