How to clean Strawberries: क्या आप भी बाजार से स्ट्रॉबेरी खरीदकर लाते हैं और लाकर ऐसे ही बॉक्स से निकालकर खाने लगते हैं तो आपको ये आदत तुरंत बदलने की जरूरत है. क्योंकि बॉक्स के अंदर रखे स्ट्रॉबेरी को भी साफ करने की जरूरत होती है. अगर आप ये सोच रहे हैं कि स्ट्रॉबेरी को कैसे साफ करें तो इसका जवाब आपको यहां मिल जाएगा
मास्टरशेफ इंडिया सीजन 6 में हिस्सा ले चुकीं हर्षिता अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम पेज हर दिन कोई ना कोई हैक और किचन टिप्स शेयर करती रहती हैं, इसबार उन्होंने स्ट्रॉबेरी को साफ करने का तरीका बताया है.
सबसे पहले स्ट्रॉबेरीज को बॉक्स से निकालकर एक कटोरे में रखें और उसमें पानी डालें, अब उसमें 2 चम्मच विनेगर और एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें और फिर उसे 5 मिनट तक छोड़ दें. पांच मिनट बाद मिश्रण से निकाल कर उसे नॉर्मल पानी से धो लें और फिर उसे खाएं. कपड़े से सुखा कर स्टोर करें
यह भी देखें: Strawberry Cheesecake Recipe: झटपट यूं बनाएं स्ट्रॉबेरी चीज़केक, इस आसान सी रेसिपी को कीजिए फॉलो