Toilet Ice cream: अब तक आपने कोन में और कप में तो आइटक्रीम (Ice cream) तो ज़रूर खाई होगी. लेकिन टिकटॉक (Tiktok) पर जो आइसक्रीम खाने का वीडियो वायरल हो रहा है, शायद उसे देखकर आप आइसक्रीम खाना ही ना छोड़ दें. वीडियो में कुछ लोग एक टॉयलेट पॉट में आइसक्रीम खा रहे हैं. हां ये काभी अजीब है.
दरअसल, गॉर्डोस नाम के एक इज़राइली रेस्टोरेंट में टॉयलेट थीम पॉट में चॉकलेट आइसक्रीम सर्व की जा रही है. इसे देखकर हैरानी भी होगी और हंसी भी आएगी.
ये अजीब वीडियो टिकटॉक पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक सर्वर लोगों के ग्रुप के लिए टॉयलेट शेप की एक डिश लाता है जिसमें चॉकलेट आइसक्रीम है और लोग अपनी चम्मच से उसे खा रहे हैं.
इस वीडियो को देखकर लोगों ने इसपर खूब कमेंट किए, एक यूज़र ने लिखा कि लोग इसे सच में खाते हैं? किसी ने इसे बहुत ही घटिया बताया तो किसी ने कहा कि ये कॉन्सेप्स बहुत ही डिस्टर्बिंग है.
यह भी देखें: Gol Gappe with Ice cream: पानीपुरी में भर दी आईसक्रीम और बर्फ, लोगों से नहीं हुआ बर्दाश्त