Toilet or Cake: अब तक आपके खूब केक खाए होंगे और अलग अलग तरह के केक देखे भी होंगे. लेकिन ये देखकर आप हैरान रह जाएंगे. इंस्टाग्राम पर ये एक केक आर्टिस्ट का वीडियो वायरल हैं जिसमें लगभग हर चीज़ एक केक है.
ये पूरा टॉयलेट केक है. वीडियो में केक आर्टिस्ट साबुन, बॉटल, नल, फ्रेम, टुथ ब्रश, दीवार और यहां तक की टॉयलेट पॉट भी खाती नज़र आ रही हैं.
इतना ही नहीं इन्होंने डस्टबिन और उसमें रखा कुड़ा भी खाया, लेकिन केक के रूप में. यहां शायद ही कोई ऐसी चीज़ हो जो केक ना हो.
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो vivicake.real नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं और मज़ेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
यह भी देखें: Bengaluru Cake Show: बेंगलुरु में अनूठा केक शो, एक से बढ़कर एक केक बने आकर्षण का केंद्र