Tomato Price Hike: आजकल टमाटर के सिर्फ नखरे नहीं हैं, वह आपको करोड़पति भी बना सकता है. यकीन नहीं हो रहा है तो महाराष्ट्र के एक किसान से मिलकर आपको पक्का यकीन आ जाएगा.
पुणे के एक किसान तुकाराम भागोजी गायकर टमाटर बेचकर करोड़पति बन गए हैं. उन्होंने एक महीने के अंदर ही डेढ़ करोड़ रुपए के टमाटर बेचे हैं. जुलाई के पहले हफ्ते में तुकाराम ने 21,00 रुपए में टमाटर की एक क्रेट बेंची है और एक दिन के अंदर ही लगभग 18 लाख रुपए कमाए हैं. किसान तुकाराम ने कुल 12 एकड़ में अपने बेटे ईश्वर गायकर और बहू सोनाली के साथ मिलकर टमाटर उगाए थे.
यह भी देखें: Tomato Price Hike: मोमबत्ती से करें टमाटर सील, नहीं होंगे 15 दिन तक ख़राब