Tomato Price Hike: टमाटर फ़िलहाल सब्जियों के बाज़ार में सबसे महंगे चल रहे हैं और ऐसे में टमाटर लेने के बाद उन्हें लंबे समय तक कैसे चलाएं यह भी एक बड़ी दुविधा है. ऐसे में आप शेफ पूनम की टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
- उन्होंने बताया की टमाटर लेने के बाद सबसे पहले उन्हें अच्छे से पानी से धोकर कपड़े से पोंछकर साफ़ कर लें.
- इसके बाद एक मोमबत्ती से टमाटर के बीच का हिस्सा जैसे वीडियो में दिखाया जा रहा है उस तरीके से जला दें.
- ऐसा करने से टमाटर सील हो जाएंगे और कम से कम 15 दिन तक आसानी से चल जाएंगे.
- बस जब आप टमाटर को इस्तेमाल करें तो ऊपर का हिस्सा काटकर ही करें.
यह भी देखें: Storing Tomatoes: सस्ते होने वाले हैं टमाटर, एक महीने तक इस तरह करें स्टोर