Pressure cooker Spillage hack: आलू उबालने लेकर दाल बनाने और सब्जी बनाने तक, किचन में प्रेशर कुकर का इस्तेमाल हर रोज होता है. कई लोग कुकर में बना चावल ही खाते हैं. इसीलिए कह सकते हैं कि प्रेशर कुकर ऐसा बर्तन है जिसके बिना लोगों की कुकिंग कंप्लीट नहीं हो सकती है.
लेकिन प्रेशर कुकर को इस्तेमाल करते वक्त सबसे बड़ी परेशानी होती है उसका गंदा होना. सीटी बजते वक्त कुकर के बाहर दाल का पानी, सब्जी की ग्रेवी या फिर चावल का पानी ढक्कन पर फैल जाता है. जिससे ढक्कन गंदा हो जाता है. ये ना तो देखने में सही लगता है बल्कि ढक्कन की अच्छे से सफाई भी मुश्किल हो जाती है.
इस परेशानी को दूर करने के लिए इंस्टाग्राम पर एक हैक शेयर किया गया है जो आपके बेहद काम आ सकती है
सब्जी या दाल बनाते वक्त बस कुकर गंदा ना हो इसके लिए ढक्कन पर लगे रबड़ पर तेल लगा लें और सीटी वाली जगह पर भी थोडा तेल लगा लीजिए. इससे सीटी बजते वक्त आपका प्रेशर कुकर गंदा नहीं होगा
यह भी देखें: Cauliflower Cutting Hack: मिनटों में कट जाएगी फूल गोभी, जानें शेफ कुणाल कपूर का आसान हैक