Love Letter Dress: यूक्रेनी डिज़ाइनर (Ukraine Designer), लेस्जा वर्लिंगिएरी ने यूक्रेन के रूसी आक्रमण (Russia Invasion) की पहली सालगिरह पर एक 'लव लेटर' ड्रेस (love letter dress) तैयार की है जिसे बनाने के लिए ब्रिटिश कलाकारों जेनी और रिक्की विलियम्स की मदद ली गई.
टीम ने यूक्रेन को प्यार भरे संदेश भेजने के लिए दुनिया भर के लोगों और ग्रुप्स को प्रोत्साहित किया. दुनिया भर से आए उन मेसेज को सफेद गाउन पर प्रिंट किया गया.
'लव लेटर टू यूक्रेन' प्रोजेक्ट का उद्देश्य पूरी दुनिया से यूक्रेन को प्यार और आशा के संदेश भेजना है. वहीं इस गाउन की निलामी के बाद इसकी 100% आय ज़ेलेंस्का फाउंडेशन को दान की जाएगी.