होली का त्योहार आने वाला है. ऐसे में आप भी सोच रहे होंगे कि होली पार्टी में ऐसा क्या बनाया जाए, जो टेस्ट के साथ-साथ आसान भी हो. साथ ही, अगर आप भांग ठंडाई और गुजिया खाकर बोर हो गए हैं, तो आप कुछ यूनीक रेसिपीज़ ट्राई कर सकते हैं. चलिए जानते हैं होली पर क्या बनाया जाए.
अगर आप सिंपल गुजिया खाकर बोर हो गए हैं, तो इस होली मावा गुजिया की रेसिपी ट्राई कर सकते हैं. मावा से गुजिया का स्वाद दोगुना हो जाता है.
अगर आप भांग और ट्रेडिशनल ठंडाई के बजाय कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं, तो बीटरूट ठंडाई बनाएं. चुकंदर से बनी यह ठंडाई हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होती है. यह ठंडाई कोकोनट मिक्सचर, ठंडाई मसाला और चुकंदर से बनाई जाती है.
शाही टुकड़ा बेहद टेस्टी होता है, लेकिन इस बार आप होली पार्टी के लिए गुलाब टुकड़ा बना सकते हैं.
इस होली, जिन मेहमानों को वड़ा पसंद है, उन्हें दही वड़ा सर्व कर सकते हैं. साथ ही, हेल्दी ऑप्शन के लिए ओट्स ढोकला बनाएं.
यह भी देखें: Dahi Vada for Holi: होली पर बनाएं बिना तेल और ईनो के दही वड़े, शेफ ने शेयर की रेसिपी