मुंबई का लोकप्रिय स्ट्रीट फ़ूड, वड़ा पाव अब दुनिया के बेस्ट सैंडविच की लिस्ट में शामिल हो चुका है.
इस लिस्ट को 'टेस्ट एटलस' (Taste Atlas) ने जारी किया जो कि पारंपरिक फ़ूड (traditional food) के लिए एक ट्रेवल गाइड है, जो रेसिपीज़, खाने के रिव्यु और लोकप्रिय डिशेस के बारे में रिसर्च करते हैं और लिखते हैं.
उन्होंने हाल ही में 50 'विश्व के बेस्ट सैंडविच' की लिस्ट जारी की जिसमें वड़ा पाव को 13वें स्थान पर रखा गया है और वहीं उसी लिस्ट में तुर्की का टॉम्बिक पहले स्थान पर है.
यह भी देखें: Food Combination: फ्राइड चीज़ और पिकल रैप है नया फूड कॉम्बिनेशन, देखिए क्या है इस स्नैक की रेसिपी