Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन वीक चल रहा है और इस वीक को प्यार करने वाले मनाते हैं और अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाते हैं. हर साल 14 फरवरी के दिन वैलेंटाइन डे मनाया जाता है. इस दिन लोग अपने पार्टनर को खुश करने के लिए उन्हें सरप्राइज देते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर को सरप्राइज देना चाहते हैं तो आप उनके लिए स्पेशल खाना बना सकते हैं.
आइये हम आपको बताते हैं कि वैलेंटाइन डे को और भी खास बनाने के लिए आप कैसे हार्ट शेप की रोटियां बना सकते हैं. इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेफ Sneha Singhi Upadhaya ने शेयर किया है,
इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर के लिए बनाएं हार्ट शेप्ड बीटरूट रोटियां. इसे बनाने के लिए थोड़ा आटा गूंथ कर अलग रख लें. चुकंदर को पीसकर प्यूरी बना लें और छान लें - अब आटे को दो बराबर भागों में बांट लें और एक भाग में चुकंदर का रस मिला लें.
आटे को एक समान रंग आने तक अच्छी तरह गूंथ लीजिए. नॉर्मल और रंगीन आटे, दोनों से रोटियां बेल लें. दिल के शेप के कटर का इस्तेमाल करके दोनों रोटियों में कट लगा दें. दिलों की अदला-बदली करें, रोटियां बेलें और थोड़े से घी के साथ सकें.
यह भी देखें: Anti Valentine's: दिल टूटे लोगों के लिए इस कैफे में मिल रहा है एंटी वैलेंटाइन प्लैटर, देखें क्या है खास