Veggie Rice Paper Rolls: एक्टर भाग्यश्री अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर टेस्टी और हेल्दी रेसिपी शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने वेजी राइस पेपर रोल की रेसिपी शेयर की है. आइये जानते हैं इसकी रेसिपी.
मशरूम
चिली ऑयल
ब्रोकोली या अपनी पसंद की सब्जियां
नमक
राइस पेपर
ककड़ी
गाजर
प्याज के पत्ते
सोया सॉस
विनेगर
क्रंची गार्लिक
प्याज का पाउडर
वेजी राइस पेपर रोल बनाने के लिए सबसे पहले मशरूम को चिली ऑयल में सॉते कर लें.
अब इसमें ब्रोकोली या अपनी पसंद की सब्जियां डालें और हल्का सा नमक डालकर पकने दें.
अब एक प्लेट में राइस पेपर को रखकर पानी डालें. इसे 5 10 सेकेंड के लिए दोनों तरफ से भीगने दें.
अब राइस पेपर को दूसरी प्लेट में रखकर इसपर सॉते सब्जियां रखें. अब ककड़ी, गाजर और प्याज के पत्तों से गार्निश करें. अब राइस पेपर को रोल कर लें.
अब सॉस बनाने के लिए चिली ऑयल में सोया सॉस, विनेगर, क्रंची गार्लिक, प्याज का पाउडर और नमक डालें. बस सॉस तैयार है इसे अपने हेल्दी और टेस्टी स्नैक के साथ सर्व करें.
यह भी देखें: Nafrat ka Sharbat: मोहब्बत का नहीं नफरत का शरबत करें ट्राई, बेहद आसान है इसकी रेसिपी