Masala Chikki: सर्दी के मौसम में अगर मूंगफली (peanuts), गजक यानि चिक्की, रेवड़ी, तिल लड्डू (ladoo)की स्नैकिंग को एंजॉय नहीं किया तो क्या किया. गुड़ (jaggery) से तैयार क्रंची डिलाइट चिक्की को एक बार खाना शुरू करो तो फिर रुकने का जैसे मन नहीं करता. लेकिन क्या हो अगर आपकी मीठी क्रंची डिलाइट चिक्की चटपटी और स्पाइसी (spicy) हो जाए.
एक इंस्टाग्राम पेज Surti_lalo नाम के पेज से मसाला चिक्की (masala chikki) का वीडियो शेयर किया गया है जिसके बाद से लगभग सभी चिक्की लवर्स का दिल टूट गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक वेंडर एक पेपर प्लेट पर चिक्की के टुकड़ों को रखता है और फिर उसके उपर हरी चटनी, कटे हुए प्याज़, सेव डालकर उसपर थोड़ा नींबू का रस छिड़कता है और फिर उनके उपर चाट मसाला डालकर सर्व करता है.
मीठी चिक्की और स्पाइसी चटनी और मसाले के अजीब फूड कॉम्बिनेशन को देख सोशल मीडिया यूज़र्स भी कंफ्यूज़ हो गए हैं. देखिये कैसा है उनका रिएक्शन