Gol Gappe with Icecream: गोल गप्पे (Gol Gappe) कहें या पानीपुरी, नाम सुनते ही मुंह में पानी ना आ ऐसा हो पाना थोड़ा मुश्किल ही है. लेकिन अगर आपके फेवरेट गोल गप्पों में आलू और इमली की चटनी की जगह वनीला आईसक्रीम (Icecream) भरकर खिलाई जाई तो...
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर वनीला आईसक्रीम भरकर पानीपुरी बना रहा है. साथ ही उसमें फ्लेवर्ड सिरप और गार्निश के लिए ऊपर से सेव डालता भी दिख रहा है. इसी वीडियो में शख्स गोल गप्पों में बर्फ भरकर भी बनाते देखा जा सकता है.
ऐसे गोल गप्पे देखकर लोगों का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट रहा है, और हो भी क्यों ना आखिर गोल गप्पों के साथ ऐसा खिलवाड़ कौन बर्दाश्त करेगा.