हम अक्सर मीठा के साथ नमकीन को तरजीह देते हैं लेकिन अहमदाबाद (Ahmedabad) में एक अजीब फ़ूड कॉम्बो वायरल हो रहा है. ये मीठे के साथ और मीठा का कॉम्बो है. इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जमकर शेयर की जा रही है जिस में चाय में रसगुल्ला डालकर खाया जा रहा है. इस वीडियो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के जेठालाल का एक मज़ाकिया ऑडियो डाला गया है.
वैसे तो वीडियो अच्छी होने के कारण वायरल होती है लेकिन ये फ़ूड कॉम्बो इतना बेकार है कि लोगों ने इसकी बुराई कर करके इसको वायरल कर दिया है. कमैंट्स में यूज़र्स ने लिखा Please chai k saath mazaak nhi .. 😒😒😒, Why ????, As a Bengali I don't approve, Chiii yaar, chai ko to chodh dete 😢😢.
यह भी देखें: Rasgulla Chai: कोलकाता में अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने ट्राई की 'रसगुल्ला चाय'; फैंस ने सिकोड़ा मुंह