Viral Food Combination: सोशल मीडिया (social media) पर अक्सर अटपटी चीज़ें वायरल (viral) होती रहती है और आजकल फूड कॉम्बिनेशन (food combination) का चलन है. अब किसी ने समोसे से आलू निकालकर भिंडी (bhindi samosa) भर दी है. हां आपने सही सुना, समोसे में भिंडी.
यह भी देखें: Rasgulla Chai: अहमदाबाद में 'चाय में रसगुल्ला' का वीडियो वायरल, चाय लवर्स का हुआ दिमाग ख़राब
ये भिंडी समोसा दिल्ली के चांदनी चौक में एक स्ट्रीट वेंडर बेच रहा है. जिसके वीडियो को एक फूड ब्लॉगिंग पेज फूड लवर ने फेसबुक पर शेयर किया है.
यह भी देखें: American Samosa: देखिए समोसे का ये अमेरिकन अवतार, आलू की जगह भर दिया कद्दू
वीडियो में ये शख़्स भिंडी समोसे पर आलू की सब्ज़ी, हरी चटनी व मसाला डालकर देता नज़र आ रहा है. लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स को समोसे का ये रूप कुछ ख़ास पसंद नहीं आ रहा है.