गर्मागरम डोसा के बाद आइसक्रीम खाना शायद आप ज़रूर पसंद करेंगे, पर क्या आप डोसा आइसक्रीम रोल खाना पसंद करेंगे? क्या हुआ मूड खराब हो गया? जी हां, कुछ ऐसा ही हाल है सोशल मीडिया यूज़र्स का भी. दरअसल, एक फूड ब्लॉगर ने अपने इंस्टाग्राम पेज thegreatindianfoodie पर अजीबोगरीब फूड फ्यूज़न मसाला डोसा आइसक्रीम रोल का वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है - दिल्ली का स्पेशल मसाला डोसा आईसक्रीम रोल.
यह भी देखें: Viral Video: फ्लाइंग डोसा के बाद अब खाइये फ्लाइंग वड़ा पाव
वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स तवे पर मसाला डोसा के टुकड़े डालता है फिर उसमें आइसक्रीम मिलाता है और कुछ देर तक दोनों को साथ में मिलाता है और बाद में पेस्ट को खुरचकर छोटे-छोटे रोल्स बना लेता है और फिर प्लेट में डोसे की चटनी डालकर परोस रहा है.
फ्यूज़न के नाम पर इस फूड एक्सपेरिमेंट को देख सोशल मीडिया यूजर्स का ना सिर्फ ज़ायका खराब हो गया बल्कि उनके रिएक्शन से ही उनकी नाराज़गी का भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
और भी देखें: Year Ender 2021: साल के अजीबो-गरीब फूड कॉम्बिनेशन्स, जिनके बारे में सुनकर लोगों का ज़ायका हुआ खराब