Use of Walnut Shells: ड्राई फ्रूट्स में प्रोटीन, एंटीऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम और दूसरे पोषक तत्वों का पावरहाउस है अखरोट. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जितना फायदेमंद अखरोट के अंदर का हिस्सा है उतना ही इसका सख्त बाहरी हिस्सा भी फायदेमंद है?
डिजिटल कॉन्टेट क्रिएटर Armen Adamjan ने इंस्टाग्राम पर वॉलनट शेल टी यानि कि अखरोट के छिलके की चाय के बारे में बताया है, जिसके कई सारे हेल्थ बेनिफिट्स हैं.
यह भी देखें: Is Cheese Good or Bad: क्या चीज़ वज़न बढ़ाने के लिए है ज़िम्मेदार, जानिये क्या है हेल्थ एक्सपर्ट का कहना
तो, अगली बार आप जब भी अखरोट खाएं तो उसके छिलके को फेंके नहीं बल्कि उन्हें साफ करके लगभग आधे घंटे के लिए पानी में उबाल लें. एक बार पानी का रंग शहद जैसे हल्के भूरे रंग का हो जाए तो इसे छान कर पी लें.
एक्सपर्ट भी मानते हैं कि अखरोट के छिलके की चाय इम्यूनिटी और गट हेल्थ को मज़बूत करती है इसके साथ ही सर्दी और खांसी को भी दूर रखती है.
इस वीडियो में उन्होंने ये भी दावा किया है कि अखरोट के छिलके का पाउडर स्किन को एक्सफोलिएट करने और पौधों के लिए फर्टिलाइज़र की तरह भी बेहद फायदेमंद है
यह भी देखें: Benefits of Saffron Water : चौंकाने वाले हैं हर रोज़ केसर का पानी पीने के फायदे