Gulab Jamun Burger Video : फ़ूड के साथ एक्सपेरिमेंट हमेशा अच्छे ही हो ज़रूरी नहीं…ओरियो मैगी (Oreo maggi) से लेकर आइसक्रीम डोसा (Ice cream Dosa), गुलाब जामुन परांठा (Gulab Jamun Parantha) और ना जाने क्या-क्या? ये सारे Bizaare Food experiments ये बताने के लिए काफी है कि ऐसा करने वाले ‘So called chefs’ ने हमारे फेवरेट ज़ायकों के साथ कैसा-कैसा बर्ताव किया है. और इसी कड़ी में अब एक फूड वेंडर ने गुलाब जामुन बर्गर (Gulab Jamun Burger) पेश किया है जिसे देखकर लोगों का सिर्फ ज़ायका ही नहीं बल्कि दिमाग़ खराब कर दिया है.
यह भी देखें: Viral Food: गुलाब जामुन के साथ ये क्या कर दिया, परांठा लवर्स को पहुंचा सदमा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स बर्गर के बन के बीच में एक गुलाब जामुन रखता है और इसके बाद बन को तवे पर अच्छे से सेंक कर उसे 4 टुकड़ों में काट कर सर्व करता है.
वीडियो वायरल होने के बाद से इस पर रिएक्शंस की भरमार है, एक यूज़र ने तो ये भी लिख दिया कि ‘प्याज़ और चटनी कहां है’, ऐसे रिएक्शंस को देखकर हमारा भी बस यही एक सवाल है - "क्या आप अपने प्यारे स्पाइसी बर्गर के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट करना चाहेंगे?"
यह भी देखें: Viral Food: चाय के इस कॉम्बिनेशन को पीने के बाद कहीं चाय को न कहनी पड़ जाए बाय