Chai Ice cream: हमारे देश में चाय लवर्स की कमी नहीं है. हर गांव, शहर की गली-नुक्कड़ पर आपको टी लवर्स मिल जाएंगे. कटिंग चाय से लेकर लेमन टी, ग्रीन टी और मसाला चाय तक...चाय को लेकर हमारी दीवानगी तो जगज़ाहिर है. लेकिन अब एक स्ट्रीट वेंडर ने हमारी चाय की प्याली के साथ ऐसा एक्सपेरिमेंट कर दिया है जो चाय के शौकीनों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं हो रहा है.
यह भी देखें: Viral Food: चाय के इस कॉम्बिनेशन को पीने के बाद कहीं चाय को न कहनी पड़ जाए बाय
दरअसल, एक स्ट्रीट वेंडर ने चाय को आइसक्रीम में बदल दिया है. इस अजीबो-ग़रीब आइस्क्रीम फ्यूज़न के वीडियो को फेसबुक यूज़र Mi_nashikkar_ ने शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स ठंडे तवे वाली मशीन पर चाय डालता है फिर उसमें दूध और चॉकलेट सॉस डालकर अच्छे से बीट कर उसका रोल बनाता है और फिर उसे प्लेट में रखकर आइस्क्रीम सॉस डालकर सर्व करता है.
यह भी देखें: Viral Food: गुलाब जामुन के साथ ये क्या कर दिया, परांठा लवर्स को पहुंचा सदमा
इस वायरल हो रहे वीडियो पर लोग जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूज़र ने तो लिखा कि मशीन मिला है तो कुछ भी बनाएंगे तो वहीं एक ने लिखा कि अगली बार मेरे बच्चों के लिए पैरासिटामॉल आइसक्रीम बनाना. इस 'चायस्क्रीम' पर इन रिएक्शंस को देखकर आपको इंटरनेट यूज़र्स की नाराज़गी का अंदाज़ा हो जाएगा.
यह भी देखें: Viral Food Trend: अब समोसे के साथ कर दिया गया 'मज़ाक', स्ट्रॉबेरी समोसे का वीडियो हो रहा वायरल