Watermelon Side Effects: गर्मियों में तरबूज (Watermelon) खाने से कई फायदे मिलते हैं. तरबूज में पानी की मात्रा लगभग 90% तक होती है. गर्मी में शरीर को हाइड्रेटेड (Hydrated) रखने के लिए तरबूज को अच्छा ऑप्शन माना जाता है. हालांकि, बहुत ज्यादा तरबूज खाने से इसके फायदे मिलने के साथ साथ कई नुकसान भी हो सकते हैं.
पाचन संबंधी समस्या
तरबूज में फाइबर और पानी की मात्रा ज्यादा होती है, जो डाइजेस्टिव हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है. हालांकि, ज्यादा मात्रा में तरबूज खाने से पाचन संबंधी परेशानियां हो सकती हैं, जिसमें सूजन, गैस और दस्त शामिल हैं, खासकर अगर आपके शरीर को ज्यादा मात्रा में फाइबर या फ्रुक्टोज की आदत नहीं है.
हाइड्रेशन इम्बैलेंस
वैसे तो तरबूज में खूब पानी होता है जिससे शरीर को हाइ़ड्रेटिड रखने में मदद मिलती है, लेकिन अगर ज्यादा तरबूज खा लिया जाए तो इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस को खराब कर सकता है. इस इम्बैलेंस की वजह से वॉटर रिटेंशन और डीहाइड्रेशन हो सकता है.
ब्लड शुगर बढ़ सकता है
तरबूज में फ्रुक्टोज के साथ साथ नैचुरल शुगर होती है. तरबूज ज्यादा खाने सेब्लड शुगर के लेवल में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है, खासकर डाइबिटीज के मरीज़ों में.
वजन बढ़ सकता है
तरबूज का ज्यादा सेवन करने से समय के साथ वजन बढ़ सकता है. इसमें ज्यादा शुगर होता है जिससे वजन बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है.
न्यूट्रिएंट इंबैलेंस
तरबूज विटामिन ए और सी का एक अच्छा सोर्स है, लेकिन ज्यादा तरबूज खाने से बाकि खाना के न्यूट्रिएंस शरीर को नहीं मिल पाते हैं.
यह भी देखें: Watermelon Tips: बिना काटे मीठा और लाल तरबूज़ पहचानें, खरीदते समय फॉलो करें 5 टिप्स