Radhika-Anant's 2nd pre wedding: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. अंबानी परिवार अपने बेटी की शादी को ग्रैंड और यादगार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है.
मार्च में जामनगर में तीन दिन की ग्रैंड प्री-वेडिंग सेरिमनी ऑर्गेनाइज़ की गई थी. जिसके बाद, अब अंबानी परिवार ने 29 मई से 1 जून तक इटली से साउथ फ्रांस तक एक लक्जरी क्रूज़ पर अपना दूसरा प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां गेस्ट को नॉर्थ इंडियन, गुजराती, पारसी, इटैलियन और फ्रेंच डिशिज़ सर्व की जाएंगी. इन डिशेज में मार्गेरिटा पिज्जा, पास्ता प्रिमावेरा, एगप्लांट परमिगियाना, ब्रूसचेट्टा और कई अन्य शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी. जुलाई में दोनों की शादी के फंक्शन 10-12 जुलाई तक चलेंगे.
यह भी देखें: ब्राउन स्लिप ड्रेस को ब्लेज़र के साथ पहनकर Kareena Kapoor ने सेट किया फैशन स्टेटमेंट