Burger Paan: पान के शौकीन लोग तरह-तरह का पान खाना पंसद करते हैं. हिंदी फिल्मों में भी आपने इसका ज़िक्र सुना होगा. लेकिन क्या आपने कभी बर्गर पान देखा या खाया है? नहीं, तो आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं.
इंस्टाग्राम पर बर्गर पान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे mashable.india नाम के एक यूज़र ने शेयर किया. इस पान के बनाने का तरीका खास है और इसको बनाने के लिए पान में इस्तेमाल होने वाले बेसिक ग्रिडेंट्स जैसे चूना और कत्था इस्तेमाल किया गया है. इसकी मिठास बढ़ाने के लिए बर्फी, चॉकलेट और बादाम डाला गया है.
यहां तक तो पान ठीक था लेकिन फ़िर इसमें बटर मेयोनीज और मीठे पान के मसाले डाले गए और आखिर में इस पान को बर्गर में रखकर सर्व किया गया. हालांकि इस फ़ूड कॉम्बो पर लोगों का रिएक्शन कुछ ख़ास नहीं रहा और वो काफ़ी निराश थे.